बुधवार, 4 नवंबर 2015

माई का डंका बाजे रे एक संघर्ष एक प्रयास

 माई का डंका बाजे रे 
     एलबम की कहानी 
आज हम आपको एक ऐसे भक्ति गीत एलबम की कहानी बता रहे की जिसकी कहानी सुनकर आपको बड़ा आश्चर्य होगा की कभी ऐसा भी हो सकता है कि भगवान भरोसे बन गया माता का भजन एलबम ।



अम्बा माता महिमा दुनियाँ के कोने कोने तक पहुँचे इसलिये अम्बा भवानी के भक्त रविन्द्र नें निर्णय लिया कि वो माँ अम्बादेवी की महिमा पर भजन एलबम बनायेगा । 

जब उसने भजन एलबन के लिये प्रयास आरम्भ किया तब उसे पता भी नही था कि कौन भजन लिखेगा और कौन भजन गायेगा ।
बात यही नही सीमित होती उस माता के भक्त को इतना भी पता नही था कि एलबम के आडिओ वीडियो मॆ लगने वाला लाख रुपया कहाँ से आयेगा इस एलबम के वीडियो मॆ कौन लोग नृत्य करेगे ।
उस माता के भक्त ने फेसबुक पर एक ग्रुप बनाया जिसका नाम रखा था 
अम्बा माई के भजन एलबम निर्माण मॆ कौन कौन सहयोग करेगा 
इस भजन एलबम की सहयोगी पोस्ट देखकर भोपाल निवासी सुधाकर पण्डाग्रे ने भजन गीत  निःशुल्क लिखने की बात स्वीकार की । माता के भक्त रवि ने अम्बा माई की महिमा की सम्पूर्ण संकलित कहानी सुधाकर जी को दी ।
जब सुधाकर जी ने कूछ भजन लिख दिये तो रविन्द्र ने भजन गायिका चाँदनी बघेल से बात कि और उन्हे दो भजन गोविन्द बेनाम जी से लिखने को कह दिया ।
जबलपुर स्थित स्टूडियो मॆ माता के भजनों कि गुण गायिका चाँदनी बघेल कि आवाज़ मॆ रेकॉर्डिंग हुई उन सभी भजनों को संगीत बबलू मेथूज ने दिया ।
माँ अम्बा कि कृपा से रविन्द्र ने अपने सोशल मीडिया से जुड़े सहयोगी मित्रों और सुधाकर जी के सहयोग से नवरात्र दो हजार पन्द्रह मॆ आडिओ एलबम का विमोचन माँ अम्बा रानी धारूड वाली के चरणों मॆ कर दिया । 
इस एलबम मॆ सहयोग एकत्रित करने मॆ माता के भक्त को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ा क्युकी रविन्द्र से भूलवश कूछ भाजपा नेताओ से हजार पाँच सौ रुपये का सहयोग लिया था जो भजन सीसी पर राजनीति का प्रयास करना चाहते थे ।
उस माता के भक्त की इच्छा थी की वीडियो मॆ गायिका चाँदनी बघेल की ही लिप्सिंग रहे 
इसलिये माता के भक्त ने कई बार चाँदनी दीदी के पति श्री प्रोमील शर्मा जी को फोन लगाकर एलबम के लिये  लिप्सिंग देने की बात की और बहन चाँदनी से भी कई बार निवेदन किया की वो माता की कीर्ति जन-जन तक पहुँचाने के लिये सहयोग करे ।
माँ अम्बा के भक्त ने अनेक प्रयास किये की वो स्वयं वीडियो मे सामने आये और चाँदनी जी के ममतामयी जागरण ग्रुप को अम्बा माई धारूडवाली की चौखट तक ला लिया था लेकिन छोटी अम्बा से ही उन्हे वापस जाना पड़ा ।
माँ अम्बा माई भी नही चाहती थी की उनका जागरण ग्रुप उनके दर्शन करे ।
अब माता के भक्त ने जिले के ही कालिका जागरण ग्रुप से लिप्सिंग और नृत्य हेतु सहयोग माँगा लेकिन ग्रुप के डाइरेक्टर ने कहाँ की इस कार्य मॆ चौबीस हजार रुपये का बजट लगेगा तो फ़िर मन निराश हो गया । मुलताई के डांस ग्रुप से बात की तो वो भी पैसों की ही बात कर रहे थे । जब उस माता के भक्त को उसके मित्र विशाल ने कहाँ की एक ऐसा मित्र है जो तुम्हारी मदत कर सकता है और आपके पैसों की माँग भी नही करेगा ।
जब माता के भक्त ने स्टेप अप डांस ग्रुप के डायरेक्टर विकास साहू से भजन एलबम के वीडियो और डांस की बात की और विकास साहू का माता के प्रति समर्पण देख मन खुशियों से झूमने लगा ।
विकास साहू से भजन एलबम की टीम मिली और माता के भजन एलबम की डेट फिक्स हो गई ।
विकास साहू जी ने अम्बा माई की महिमा पर आधारित भजन एलबम माई का डंका बाजे रे 
 के डांस के लिये बालिकाओं और युवाओं का चयन  किया और उन्हे डांस की स्टेप बताते उन सभी कलाकारों को ट्रेनिंग देना आरम्भ किया । विकास साहू जी के कैरियर मॆ ये पहला ऐसा अवसर का की उन्हे कोरियोग्राफ़र बनने का मौका मिला ।
विकास जी ने माता का आदेश मानकर तन मन और धन से लगभग 26  दिनो तक डांस कलाकारो को नृत्य की ट्रेनिंग दी । माता के उस भक्त के पास पैसा नही था इसलिये विकास भाई ने नृत्य कलाकारो को ही भजन के हिसाब से ड्रेस खरीदने या व्यवस्था करने का निवेदन किया ।  जिस दिन स्टेप अप डांस ग्रुप के सभी कलाकार अम्बा माई पधारे तो भजन एलबम टीम के विशेष सहयोगी धीरज शिवहरे केमरा मेन मुकेश सराटकर , रितेश टेकपूरे , जगदीश डोंगरे आदि सभी मित्रों ने माता की आरती की और फ़िर वीडियो शूटिंग की तैयार आरम्भ की । सतपुडा की पहाडी पर बालिकाएं नाच रही थी मेरी अम्बा माई की आयी सवारी के भजनों पर गुफा मे बैठी माँ भी मंद मंद मुसकुरा रही थी , आकाश से मानो सारे देवी देवता फ़ूलॊ की वर्षा कर रहे हो । कोरियोग्राफ़र जी बच्चियों को भारतीय नृत्य की स्टेप बता रहे व गोकुल भैया केमरा सेट कर रहे थे । कूछ माता के भक्त गुफा से पहाडी पर कलाकारो के लिये पानी की व्यवस्था कर रहे थे ,
हमारे अम्बे भक्त युवराज भाई जनरेटर की बन्द चालू करने की व्यवस्था सम्भाल रहे थे ।
तो कोई माता के दरबार मे इन बालिकाओं के लिये फुलावा बना रहा था । हिडली की बालिकाओं को झूले झूले हिंडोले के भजन के डांस की स्टेप धीरज शिवहरे बता रहे थे ।
माँ अम्बादेवी का रुप धरी बालिकाएं सतपुडा पहाडी पर दौड़ लगा रही थी । 
ये जो कूछ भी हो रहा था वो अम्बे माँ की कृपा से हो रहा था क्युकी ये यहाँ उपस्थित सभी कलाकारों का पहला ही एलबम था ।
इन सभी बालिकाओं के माता पिता भी यहाँ डांस देखने के लिये उपस्थित हुये थे ।
माता भगवती दुर्गा के महिमा पर आधारित भजन एलबम माई का डंका बाजे रे 
के भजनों का डांस शूट करते कब शाम हो गई पता ही नही चला ।
सभी की बिदाई करने के बाद भजन एलबम टीम के लोग घर के लिये निकले । 
चाँदनी बघेल गायिका की भजनों के लिये लिप्सिंग ना मिलने की वजह से बहूत परेशानी का सामना करना पड़ रहा था उस माता के भक्त को ।
अब इन्ही भजनों को दूसरे लोकेशन पर शूट करना था ।
इसलिए  वापस सभी बालिकाओं डांस कलाकारों को गूप्तेश्वर शिव धाम आठनेर की पहाडी पर आना पड़ा ।
इस स्थान पर माँ अम्बा माई के भक्त सुनील भोपले और गुणवन्त बर्डे का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ ।
राठौर डी जे साउंड आठनेर माता के भजनों को बजा रहे थे । जिले के विख्यात केमरामेन पप्पू शैलेंद्र यादव के निरीक्षण वीडियो शूट का कार्य चल रहा था । 
नीचे भगवान शिव के दरबार के सामने ने माँ अम्बा रानी का झूला बांधा गया था ।यहाँ पर भी भजनों को शूट करते करते शाम हो गई थी । सभी कलाकारो ने प्रसाद लिया फूलावे का फ़िर घर की ओर प्रस्थान किया ।
अब माई का डंका बाजे रे  एलबम के दर्द भरे गीत की शूटिंग बच गई थी जिसके लिये लोकेशन तलाश किया गुणखेड के एक बगीचे का जिसमे पुन : नृत्य कलाकारों का आगमन हुआ ।
खेल रही मेरी अम्बा भवानी भजन मे माँ अम्बा का रोल वैशाली चढोकर को करना था ।
इस शूटिंग को देखने के लिये भी नगर के अच्छे लोग आ रहे थे । बालिकाओं ने सारे बगीचे का नक्शा ही बदल दिया था खैर उन्हे तो पैसे देने वाले थे एलबम वाले ।
वह माता का भक्त ही भजन एलबम का संयोजन कर रहा था इसलिये इन सभी व्यवस्थाओं का पैसा भी उसे ही देना पड़ता था ।
कहाँ से पैसा आता था उस माता के भक्त के पास और वह इन दिनो कहाँ सोता था कहाँ उसका दिन निकलता था ये कोई भी नही जानता था ।


वो तो माँ भवानी के मार्गदर्शन पर ही ये सब कूछ कर रहा था । डांस मास्टर विकास साहू ने जो माँ अम्बा के एलबम के सहयोग दिया जिसकी जितनी प्रशंसा की जाये कम ही है । जिन लोगो ने भी इन दृश्यों को देखा वो देखते ही रह गया ।
उस माता के भक्त ने अपनी जिंदगी मे कभी सपने मे भी नही सोचा था की वो इतना सारा इतिहास रच पायेगा ।  ये सब कूछ माँ शेरोंवाली की कृपा से ही हो पाया है । बैतूल जिले के इतिहास का पहला एलबम था जिसने इस वक्त सारे जहाँ मे माई का डंका बजा दिया है ।